Friday, July 18, 2014

Osho ! Sky inside !


इक हवा ताज़ी है छू गयी चुपके चुपके,

इक और पात झरा आहिस्ते आहिस्ते,

कब तक ले घूमेंगे सहश सम्बन्धों का शव,

गल गल गिर जाने दें कुछ बोझिल टूटे रिश्ते,

क्या अजब कुछ दिल टूटे इस हयाते फानी में,

हम ना थे आसमां के कुछ वो न् थे फ़रिश्ते,

चुभे हैं खार जब भी महके हैं यादों के गुलाब,

ज़ख्म नासूर हूए हैं कुछ यूं रिसते रिसते,  

कयूऊं करें जख्मो का शिकवा और चोटों का गिला,

कुछ संगे दिल शालिग्राम हुएँ हैं यूं घिसते घिसते,

इक हवा ताज़ी है छू गयी चुपके चुपके,

इक और पात झरा आहिस्ते आहिस्ते,

सोजन्य : भगवान श्री ओशो रजनीश

Sunday, March 23, 2014

How we trying to find so called God !


इंसान अपनी ही बनायी कहावत की तरह संसार का जला हूआ परमात्मा को भी फूंक फूंक कर पीने की कोशिश करता है !

 अनूभवी अज्ञानी 



सच कहबे कंहा रहबे साहेब,
ज्हूठन् पूछिहें का कहबे साहेब,
ई दुनिया सब बेईमानन की,
कंहा जीबे – कैएसे सह्बे साहबे,
मोर भिखारी अरज करत है ,
भिछापात्र केसे भरबे साहेब ,
चेंन पड़ी जब तुम मिल जैईहो साहेब,
साहेब मिल हम साहेब बन जैईहों साहेब !
अगस्त्य 

Friday, January 24, 2014

कान्हा हूँ मीरा अक्सर ज़हन में रहती है !


शहज़दियाँ कई हमको पहन के रहती हैं,

कान्हा हूँ मीरा अक्सर ज़हन में रहती है !

मैं भूल जाऊं जिसको वो बेचेन हो जाता है

मै याद करलूं जिसको वो मगन सी रहती है

कहते ही हैं की ग़ालिब का है अंदाज़े बयां कुछ और

हम भी गुनगूनाएं तो खुशबू चमन में रहती है

ईश्वर या अल्लाह का गुनाहगार नहीं हूँ

वो तो बस यूं ही कुछ मज़ाक में अनबन से रहती है !

अगस्त्य