Tuesday, July 23, 2013

Yes i am stupid Like "ALBERT EINSTEIN" was !

 


हरी भरी थी घास और चर रहे थे सब,
गधे थे हम - खड़े रहे जो सोचते हैं अब,

Real Freedom

I have heard….
Once Diogenes was caught by a few people, robbers. Diogenes was a very healthy mystic. In the West, he seems to be the only person who can be compared to Mahavira in the East. He used to live naked, and he had a beautiful body. It is said that even Alexander was jealous of him. And he was a naked fakir; he had nothing other than his glory, than his own beauty. He was caught: he was meditating under a tree in a forest, and a few robbers caught him. And they thought, ”It is good. We can get a good price for him. He can be sold in a slave market.” But they were afraid, because the man looked very strong. The robbers were at least half a dozen, but still they were afraid. And they approached very cautiously because he could be dangerous. He alone seemed to be enough for six people.

Diogenes looked at them and said, ”Don’t be afraid. Don’t be afraid, I’m not going to fight you. You can come close to me, and you can put your chains on me.” They were surprised. They chained him, they made him a prisoner, and they took him away to the marketplace. On the way he said, ”But why have you chained me? You could have just asked me, and I would have followed. Why make such fuss about it?” They said, ”We cannot believe that somebody is so willing to become a slave!”
And Diogenes laughed and he said, ”Because I am a free man, I am not worried about this.” they could not understand. Then, in the marketplace, standing in the middle of the market, he shouted, ”A Master has come to be sold here. Is some slave desirous of purchasing him?” Look what he said: ”A Master has come to be sold here. Is some slave desirous of purchasing him?”

A Master is a Master. Real freedom is not against bondage, real freedom is beyond bondage.

If your freedom is against bondage, you are not really free. You can escape to the Himalayas just because you are afraid of the marketplace and the wife and the children, but you are not really a free man. The Himalayas cannot become your freedom. You are afraid of the wife; and if the wife comes to see you in the Himalayas, you will start trembling. Your henpecked husband will suddenly be there.
From my Master's Mouth .... Osho.... 

Monday, May 13, 2013

In The Sun Light - why ..... ?


सूर्य के प्रकाश में तू है खड़ा निराश कयूऊं ,

दूसरों की आस में तू है खड़ा हताश कयूऊं ,

लोग तो कुछ भी कहेंगे तोड़ता विस्वास कयूऊं ,

चल वीर भोग्यम वसुन्धरा को सिद्ध कर के दिखला दे ,

खाली हाथों से ऊसर बंज़र को हरा कर के दिखला दे ,

दिखला दे की अकेला चना भी भाड़ फोड़ सकता है ,

अपनी पे आ जाये तो तिनका भी नदिया की धार मोड़ सकता है ,

खोद सकता है तू जमीं को नाखूनों से पाताल तक ,

तीसरा नेत्र खोल देख सूछ्म से विशाल तक ,

हरीभरी दूब की जगह गुलाब काम नहीं आता ,

बच्चे भूखे हों तो शबाब काम नहीं आता ,

अपने भीतर झाँक बाहर करता तलाश कयूऊं ,

सूर्य के प्रकाश में तू है खड़ा निराश कयूऊं !

 

अगस्त्य नारायण शुक्ल

सूर्य के प्रकाश में ...


सूर्य के प्रकाश में तू है खड़ा निराश कयूऊं ,

दूसरों की आस में तू है खड़ा हताश कयूऊं ,

लोग तो कुछ भी कहेंगे तोड़ता विस्वास कयूऊं ,

चल वीर भोग्यम वसुन्धरा को सिद्ध कर के दिखला दे ,

खाली हाथों से ऊसर बंज़र को हरा कर के दिखला दे ,

दिखला दे की अकेला चना भी भाड़ फोड़ सकता है ,

अपनी पे आ जाये तो तिनका भी नदिया की धार मोड़ सकता है ,

खोद सकता है तू जमीं को नाखूनों से पाताल तक ,

तीसरा नेत्र खोल देख सूछ्म से विशाल तक ,

हरीभरी दूब की जगह गुलाब काम नहीं आता ,

बच्चे भूखे हों तो शबाब काम नहीं आता ,

अपने भीतर झाँक बाहर करता तलाश कयूऊं ,

सूर्य के प्रकाश में तू है खड़ा निराश कयूऊं !

 

अगस्त्य नारायण शुक्ल
  

Tuesday, February 5, 2013

Yes it is Time to Melt !


हां हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए ,

इस हिमालय से फिर कोई गंगा निकलनी चाहिए ,

उनका तो मकसद सिर्फ हंगामा खड़ा करना ही है ,

शीर्ष पर बैठें हैं जो – उनकी भी तबियत बिगडनी चाहिए ,

अन्न के दानो का रोना रोते हैं जो लोग ,

खुदकुशी करने को बस ज़रा सी हिम्मत तो चाहिए ,

या तो फिर कुछ ऐसा करें की विस्फोट सा हो जाए ,

इस राजनीति से ये अंग्रेजियत निकलनी चाहिए ,

जितने का तोप गोले – बारूद खरीदा करतें हैं हम ,

अब बस करें तो सब की छप्पनभोग थाली लगनी चाहिए ,

और धार्मिकों को चाहिए की वो बस घंटी घून्घूनायें ,

राजनीति में हस्तछेप की हिमाकत नहीं करनी चाहिए ,

देश के सब बूध्हिजिवियों को डूब मरना चाहिए ,

सोचता हूँ की क्या सच में आतंकियों से नफरत करनी चाहिए ,

सब्र के जब बाँध सब टूटेंगे गर इसी तरह ,

भीड़ तो जमा होगी ही – बेशक लाठियां पड़नी चाहियें ,

देश का हर नागरिक आतंकवादी कहलायेगा इक दिन ,

या तो खादी वालों के पजामे की गाँठ ढीली पड़नी चाहिए ,

कुछ आदिवासी मिले – कह रहे थे मुस्कुराकर खुशी से ,

चाहे घास की बने पर रोटी – गोल बननी चाहिये !

अगस्त्य नारायण शुक्ल

05/02/2013

Monday, February 4, 2013

Oh ! God -- You are Really Great !

यदि धर्म मूलतः आनन्द का स्त्रोत हो तो नास्तिक होने को कोई कारण नहीं रह जाता, क्यूंकि कोई भी मनुष्य धर्म को इनकार कर सकता है - आनन्द को कैसे अस्वीकार करेगा ? वास्तव में लोग संप्रदाय को धर्म समझ लेते हैं और नास्तिक आस्तिक होने ना होने की ख़ुशफ़हमी में पड़े रहते हैं ! मेरी धर्म की परीभाषा है - आनन्द ! सिर्फ आनन्द , अकारण आनन्द , जो किसी पर निर्भर न हो , पर जेसे की श्वास लेने के आनन्द से हम ताउम्र अनभिज्ञ रहते वैसे ही अन्य कई प्रकार हैं आनंद के भी , पर जिन खोजा तिन पाइयाँ गहरे पानी पैंठ !


“ बुतों शाबाश तुमको है तरक्की इसको कहते हैं , न तरसे थे तो पत्थर थे जो तरसे तो खुदा निकले ! “

किसने लिखा मालूम नहीं , पर क्या खूब लिखा !
अगस्त्य